वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हों। आप 10वीं व 12वीं के बाद भी यह कोर्स कर सकते हैं। बस इसके लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होने के अलावा तीन चीजें इंट्रेस्ट, क्रिएटिविटी और डिजाइनिंग सेंस जरूरी है, क्योंकि यह क्रिएटिविटी का काम है। आपकी इमैजिनेशन और क्रिएटिविटी जितनी ज्यादा स्ट्रॉनग होगी, आप उतना ही अच्छा वेब पेज बना सकेंगे। वेब डिजाइनिंग में वैरायटी की जरूरत है, इसलिए इसमें इंट्रेस्ट ओर इमैजिनेशन महत्वपूर्ण योग्यता है। इनके बिना आप चाहे कितने ही बढि़या इंस्ट्टीयूट से कोर्स क्यों न कर लें, अच्छे वेब डिजाइनर नहीं बन सकते।
Website निर्माण करना – Web designing का मूलतः अर्थ वेबसाइट के निर्माण से ही है. एक web designer बहुत Attractive और fully functional website बनाने में निपुर्ण होता है. इसके अंतर्गत आपको fast और responsive website कैसे बनाये इस बारे में बताया जाता है.
Graphic Design – वैसे ग्राफिक डिज़ाइन एक अलग विषय है, परन्तु यह वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत ही आता है. यह संदेशो के सवांद करने के लिए visual content बनाने का शिल्प है. Visual hierarchy और page layout technique को लागू करते हुवे web designer उपयोगकर्ता की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए typography और चित्रों का उपयोग करते है साथ ही user experience को अनुकूलित करने के लिये interactive design में elements को प्रदर्शित करने के तर्क पर ध्यान केंद्रित करते है.
जानकारी है जरूरी
वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए निम्न चीजों की जानकारी जरूरी है :
- डीटीपी ऑपरेटिंग
- एनिमेशन
- फोटोशॉप
- कलर सेंस
- इमैजिनेशन
- डिजाइनिंग सेंस